गीता

गीता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - गीत

गीता के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कथा

    उदाहरण
    . अब कहिये कित जाय कठिन बिछुरन को गीता ।

  • भगवद्गीता

    उदाहरण
    . केसोदास जग-मग जैसे गाए गीत मैं । के I, ६१/१२७

गीता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the Bhagwadgi:ta: which contains the celebrated discourse of Lord Krishṉā directed to Arjun, the stupefied hero of the Maha:bha:rat

गीता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह ज्ञानमय उपदेश जो किसी बड़े से माँगने पर मिले, जैसे,—रामगीता, शिवगीता, अनुगीता, उत्तरगीता आदि
  • भगवदगीता
  • संकीर्ण राग का एक भेद
  • २६ मात्रा का एक छद जिसमें १४ और १२ मात्राओं पर विराम होता है

    उदाहरण
    . मन बावरे अजहूँ समझ संसार भ्रम दरियाउ । इहि तरन को यहीं छोड़ कै कछु नाहिं और उपाय ।

  • वृतांत, कथा, हाल

    उदाहरण
    . सीता गीता पुत्र की सुनि सुनि भी अचेत । मनो चित्र की पुत्रिका कन क्रम बचन समेत ।

गीता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपदेशात्मक किताब

गीता के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्ञानमय उपदेश, श्रीमद्भगवद्गीता, वृतान्त कथा

Noun, Feminine

  • Shreemad Bhagvadgita the sacred book of Hindus-which carries the celebrated discourse of lord Krishna with Arjuna.

गीता के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • श्रीमदभावत गीता

गीता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपदेशात्मक ज्ञान, श्रीमद्भगवद्-गीता, जीवन दर्शन और कर्मयोग की व्याख्या करने वाला महान् ग्रन्थ

गीता के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन के विषाद के समय दिया गया उपदेश, हिन्दू धर्मावलम्बियों का धार्मिक आध्यात्मिक एवं दार्शनिक ग्रंथ भगवद्गीता।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा