giragiTuTii meaning in hindi

गिरगिटुटी

गिरगिटुटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समस्त उत्तर भारत, चीन और आस्ट्रेलिया तक पाया जानेवाला एक प्रकार का छोटा पेड़ जिसकी छाल खाकी रंग की होती हैं

    विशेष
    . इसकी पत्तिय़ाँ छोटी, पतली और गहरे हरे रंग की होती हैं, जिनका ऊपरी भाग बहुत चमकीला होता है । गरमी और बरसात में इसमें सफेद रंग के बहुच सुगंधित फूल लगते हैं और जाड़े में एक प्रकार के छोटे फूल लगते हैं, जिनका रंग पकने पर लाल या गहरा नारंगी होता है । इसकी लकड़ी मुलायम होती है ओर चीड़ के स्थान में काम आती है । यह बृक्ष बागों में शोभा के लिये लगया जाता है और लोग इसकी टहनियों से दतुअन का काम लेते हैं । बरमावाले कभी कभी चंदन के स्थान में इसकी सुगंधित छाल का भी व्यवहार करते हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा