गिरी

गिरी के अर्थ :

गिरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गरी , गोला, नारियल आदि के भीतर का गूदा

गिरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • kernel

गिरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह गूदा जो बीज को तोड़ने पर उसके अंदर से निकलता है, जैसे—बादाम, अखरोट या खरबूजे आदि की गिरी
  • दे॰ 'गिरी'
  • दे॰ 'गरी'
  • बीज के अंदर का गूदा
  • फल के अंदर का कोमल अंश
  • नारियल के फल के अंदर का मुलायम गूदा
  • बीज के अंदर का गूदा
  • गरी; तरबूज़ के बीजों की (मगज), जैसे- बादाम की गिरी
  • कुछ विशिष्ट फलों के बीजों के अंदर का मुलायम गूदा जिसकी गिनती सूखे मेवों में होती है

गिरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारियल के भीतर का भाग, गूदा

अकर्मक क्रिया

  • गिरना. किसी कार्य का सम्पन्न होते-होते बीच में ही अटक जाना, गन्तव्य तक न पहुँचना

गिरी के गढ़वाली अर्थ

  • फलों की गुठली, नारियल, अखरोट आदि का अन्दरूनी कोमल खाया जाने वाला भाग

  • nuts, kernel of fruits like coconut, valnut etc.

गिरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. गिर

गिरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'गरी', दे. 'गड़ी

गिरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्वत, पहाड़, शैल गिरी, गिरी,किसी वस्तु के भीतर का गुदा, बीज

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा