गोदा

गोदा के अर्थ :

गोदा के मालवी अर्थ

क्रिया

  • गोद दिया, शरीर पर या किसी वस्तु विशेष पर चित्रकारी अंकित की गई।

गोदा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोदवरी नदी

    उदाहरण
    . पंचवटी गोदाहि प्रनामं करि । कुटी दाहिनी लाई ।

  • दक्षिण भारत की एक प्रसिद्ध नदी
  • गायत्रीस्वरूपा महादेवी

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कटवाँसी बाँस

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नई डाल या शाखा
  • पेड़ों की नई शाखा, ताजी डाल
  • बड़, पीपल या पाकर के पक्के फल, गूलर, पिपरी इत्यादि, क्रि॰ प्र॰—खाना, —चुनना, —बीनना
  • किसी पेड़ की लंबी और पतली टहनी, क्रि॰ प्र॰—बनाना, —मारना
  • बड़, पीपल या पाकड़ का पका फल
  • बरगद,पीपल,पाकर आदि का फल

    उदाहरण
    . प्राचीन काल में जीवन निर्वाह के लिए लोग गोदा भी खाते थे ।

गोदा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीपल या बरगद के फल

  • सी० ह० गदिया

गोदा के गढ़वाली अर्थ

  • पेड़ का तना; पहाड़ियों के बीच का सपाट ढलान अथवा घाटीनुमा समतल भाग; ; मछली पकड़ने का एक टोकरीनुमा जाल

  • log of a tree; smooth or flat slope in between the hillocks; a device for catching fish.

गोदा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौधे में चढ़ी मिट्टी, प्रस्फुटित पौध की कोपलें

गोदा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बरगद, पीपल आदि के पके फल

गोदा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (घौद) बड़, पीपल और पांकर का पका फल; (गोद) गोदी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा