गोधूलि

गोधूलि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गोधूलि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • dusk, evening

गोधूलि के हिंदी अर्थ

गोधूली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह समय जब जंगल से चरकर लौटती हुई गायों के खुरों से धूलि उड़ने के कारण धुँधली छा जाय, संध्या का समय

    विशेष
    . ऋतु के अनुसार गोधूलि के समय में कुछ अंतर भी माना जाता है। हेमंत और शिशिर ऋतु में सूर्य का तेज बहुत मंद हो जाने और क्षितिज में लालिमा फैल जाने पर, वसंत और ग्रीष्म ऋतु में जब सूर्य आधा अस्त हो जाय, और वर्षा तथा शरत् काल में सूर्य के बिल्कुल अस्त हो जाने पर गोधूलि होती है। फलित ज्योतिष के अनुसार गोधूलि का समय सब कार्यों के लिए बहुत शुभ होता है और उस पर नक्षत्र, तिथि, कारण, लग्न, वार, योग और जामित्रा आदि के दोष का कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ता। इसके अतिरिक्त इस संबंध में अनेक विद्वानों के और भी कई मत हैं।

  • गौ के खुरों से उड़ती हुई धूल या गर्द

    उदाहरण
    . संध्या के समय गाँव गोधूलि से ढक जाता है।

  • सूर्यास्त का समय

गोधूलि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गोधूलि के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शाम, गाय वापस जब धर लौटती है और उस समय धूल उडता

गोधूलि के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सायंकाल, संध्या

गोधूलि के मैथिली अर्थ

गोधूली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साँझ का समय, गोधूलि बेला

Noun, Feminine

  • twilight, dusk

अन्य भारतीय भाषाओं में गोधूलि के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

सर-ए-मग्रिब - سر مغرب

पंजाबी अर्थ :

संझ - ਸਂਝ

वग्गवेला - ਵੱਗਵੇਲਾ

गुजराती अर्थ :

गोधूलि गोरज - ગોધૂલિ ગોરજ

कोंकणी अर्थ :

आमोरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा