गोदना

गोदना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गोदना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tattoo-mark

गोदना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी नुकीली चीज़ को भीतर चुभाना, गड़ाना
  • किसी कार्य के लिए बार-बार ज़ोर देना, कोई काम करने के लिए बार-बार ज़ोर देना, कोई काम कराने के लिए पीछे पड़ना
  • छेडछाड़ करना, चुभती या लगती हुई बात कहना, ताना देना

    उदाहरण
    . वह साँप को गोद रहा था।

  • हाथी को अंकुस देना
  • गोड़ना
  • भद्दी लिखाई लिखना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिल के आकार का एक विशेष प्रकार का काला चिह्न जो कंजड़ या नट जाति की स्त्रियाँ लोगों के शरीर में नील कोयले के पानी में डूबी हुई सूइयों से पाछकर बनाती हैं इसमें पहले दो एक रोज़ तक पीड़ा होती है पर पीछे वह चिह्न स्थायी हो जाता है, तिल या और कोई चिह्न आदि जो त्वचा पर सूइयों से छापकर बनाए जाते हैं

    विशेष
    . भारत में अनेक जाति की स्त्रियाँ गाल, ठोढ़ी, कलाई तथा अन्य अंगों पर सुंदरता के लिए इस प्रकार के चिह्न बनवाती हैं। बिहार प्रांत की स्त्रियाँ तो अपने शरीर पर इस क्रिया से बेल-बूटों तक के चिह्न बनवाती हैं।

    उदाहरण
    . सीला गोदना गोदवा रही है।

  • वह सूई जिसकी सहायता से शीतला रोग से रक्षित रहने के लिए बालकों को टीका लगाते हैं
  • वह औज़ार जिससे खेत गोड़ते हैं

गोदना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • टैटू, गड़ाना, चुभाना

गोदना के अवधी अर्थ

ग्वदना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक घास जिसके दूध से काले दाग़ पड़ जाते हैं इसके कई प्रकार होते हैं

गोदना के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बदन पर गोदकर बनाया चित्र

गोदना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गोदने से बना चिह्न, चित्र या आकृति
  • सूई चुभाकर नील, कोयला का पानी अथवा रंग से शरीर पर बनाया गया चिह्न
  • गोदने की क्रिया या भाव
  • गोदना गोदाते, समय गाया जाने वाला मगही लोकगीत जिससे पीड़ा से मन हट जाए

गोदना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खोदना
  • गोदने का सूई

Noun

  • tattoo
  • tattooing needle

गोदना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा