rau.ndnaa meaning in hindi

रौँदना

  • स्रोत - संस्कृत

रौँदना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी चीज़ को पैरों से इस प्रकार दबाना अथवा उस पर इस प्रकार चलना कि वह टुकड़े-टुकड़े हो जाए, पैरों से कुचलना, मर्दित करना, पददलित करना, जैसे— मिट्टी रौंदना

    उदाहरण
    . मट्टी कहै कुम्हार सों तू क्या रौंदे मोहिं। एक दिन ऐसा होयगा मैं रौदैंगी तोहि। . मदमस्त हाथी गन्ने के खेत को रौंद रहा है।

  • बर्बाद करना, नष्ट-भ्रष्ट करना, तहस-नहस करना
  • लातों से मारना, खू़ब पीटना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैरों के नीचे दबकर या दबाकर नष्ट होने या करने की क्रिया

    उदाहरण
    . कालिया नाग का मर्दन भगवान श्रीकृष्ण ने किया था।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा