गोजा

गोजा के अर्थ :

  • अथवा - गोझा

गोजा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुझिया, होली पर बनने वाला एक प्रसिद्ध पकवान

गोजा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटे पौधों का नया कल्ला जो सीधा निकलता है
  • सेहुँड़ का कल्ला जिसे भीतर पोला करके गलका आदि होने पर उँगली में औषधि के रूप में पहन लेते हैं

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह लकड़ी जो चरवाहे अपने साथ पशुओं को हाँकने के लिये रखते हैं

गोजा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गोजा के अवधी अर्थ

पुल्लिंग

  • नया मोटा कल्ला

गोजा के कुमाउँनी अर्थ

गोजि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थैली, गुच्छ आदि लपेटने का वस्त्र, एक प्रकार की मिठाई-गुजिया

गोजा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नया पीका

गोजा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोमल पौधा;

    उदाहरण
    . गोजा मत उखाड़।

Noun, Masculine

  • tender plant.

गोजा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बड़ी, गोजी, लट्ठ, बड़ी लाठी, लौर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा