gomukhii meaning in hindi
गोमुखी के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
ऊन आदि से बनी गाय के मुख जैसी एक थैली जिसमें हाथ रखकर जप करते समय माला फेरते हैं, जपमाली, जलगुथली
विशेष
. जप करते समय माला को सबकी दृष्टि की ओट में रखने का विधान है; इसी लिये गोमुखी का व्यवहार होता है। -
गंगोत्री तीर्थ में गाय के मुख के समान वह स्थान जहाँ से गंगा का उद्गम होता है
उदाहरण
. गोमुखी में से बराबर गंगा की धारा निकलती रहती है। - वास्तु कला की दृष्टि से भवन या घर का एक प्रकार जिसमें घर आगे सँकरा और पीछे चौड़ा होता है, शुभसूचक भवन
- घोड़ों की एक भँवरी जो उनके ऊपरी होठों पर होती है और जो अच्छी समझी जाती है
गोमुखी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गाय के मुँह जैसी कपड़े की एक छोटी थैली जिसके भीतर दायां हाथ डाल कर भक्त लोग माला जपते है
Noun, Feminine
- an angular bag like the mouth of cow, in which the right palm is inserted for counting beads of a rosary.
गोमुखी के ब्रज अर्थ
गौमुखी
स्त्रीलिंग
- जप की माला की थैली
- गाय के मुँह के आकार का वह स्थान, जहाँ से गंगा निकली हैं
गोमुखी के मगही अर्थ
- दे. 'गउमुखी'
गोमुखी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गाइक मुहक आकारक एक झोरी जाहिमे माला राखि हाथ पैसाए जप कएल जाइत अछि
Noun
- L-shape bag that contains string of beads for repeating mantras.
गोमुखी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा