गोमुखी

गोमुखी के अर्थ :

गोमुखी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गाइक मुहक आकारक एक झोरी जाहिमे माला राखि हाथ पैसाए जप कएल जाइत अछि

Noun

  • L-shape bag that contains string of beads for repeating mantras.

गोमुखी के हिंदी अर्थ

गौमुखी

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊन आदि से बनी गाय के मुख जैसी एक थैली जिसमें हाथ रखकर जप करते समय माला फेरते हैं, जपमाली, जलगुथली

    विशेष
    . जप करते समय माला को सबकी दृष्टि की ओट में रखने का विधान है; इसी लिये गोमुखी का व्यवहार होता है।

  • गंगोत्री तीर्थ में गाय के मुख के समान वह स्थान जहाँ से गंगा का उद्गम होता है

    उदाहरण
    . गोमुखी में से बराबर गंगा की धारा निकलती रहती है।

  • वास्तु कला की दृष्टि से भवन या घर का एक प्रकार जिसमें घर आगे सँकरा और पीछे चौड़ा होता है, शुभसूचक भवन
  • घोड़ों की एक भँवरी जो उनके ऊपरी होठों पर होती है और जो अच्छी समझी जाती है

गोमुखी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाय के मुँह जैसी कपड़े की एक छोटी थैली जिसके भीतर दायां हाथ डाल कर भक्त लोग माला जपते है

Noun, Feminine

  • an angular bag like the mouth of cow, in which the right palm is inserted for counting beads of a rosary.

गोमुखी के ब्रज अर्थ

गौमुखी

स्त्रीलिंग

  • जप की माला की थैली
  • गाय के मुँह के आकार का वह स्थान, जहाँ से गंगा निकली हैं

गोमुखी के मगही अर्थ

  • दे. 'गउमुखी'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा