gomuutrikaa meaning in hindi

गोमूत्रिका

  • स्रोत - संस्कृत

गोमूत्रिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का चित्र-काव्य जिसके अक्षरों को पढ़ने में उस क्रम से चलते हैं जिस क्रम से गाय या बैलों के मूतने से बनी हुई रेखा ज़मीन पर पड़ जाती है, एक विशेष प्रकार का चित्र-काव्य जो लहरियेदार रेखा के रूप में होता है

    विशेष
    . इस चित्रकाव्य के पढ़ने का क्रम यह है कि पहली पंक्ति का एक अक्षर पढ़कर फिर दूसरी पंक्ति का दूसरा, फिर पहली का तीसरा, फिर दूसरी का चौथा फिर पहली का पाँचवाँ और दूसरी का छठा और फिर आगे इसी क्रम से पढ़ते चलते हैं। ऐसी कविता के पद बनाने में यह आवश्यक होता है कि उनके पहले और दूसरे (और आवश्यकता पड़ने पर तीसरे, चौथे और पाँचवें, छठे आदि ) चरणों के दूसरे, चौथे, छठे आठवें दसवें, बारहवें, चौदहवें और सोलहवें (और यदि चरण आधिक लंबा हो तो समसंख्या पर पड़ने वाले सभी) अक्षर एक हों। इसे बरधामूतन भी कहते हैं।

  • अंकन, चित्रण आदि में बेल की लता के समान खींची गई लचीली टेढ़ी-मेढ़ी रेखा
  • एक प्रकार की घास जिसके बीज सुगंधित होते हैं और जो औषध के काम में आती है

    विशेष
    . वैद्यक में इसे मधुर, वीर्यवर्धक और गौओं का दूध बढाने वाली कहा है।

  • कौटिल्य कथित सर्पसारी नामक व्यूह
  • पीतमणि जिसका रंग लाली लिए पीला होता है
  • शीतल चीनी

गोमूत्रिका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गोमूत्रिका के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा