gon meaning in awadhi
गोन के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गोंद
गोन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
टाट, कंबल या चमड़े आदि की बनी हुई वह खुरजी किसमें दो ओर अनाज आदि भरने का स्थान होता है और जो भरकर बैलों की पीठ पर रखी जाती है, लदने पर इसका एक भाग बैल के एक तरफ और दूसरा दूसरी तरफ रहता है
उदाहरण
. भरी गोन गुड़ तजौ तहाँ से साँझै भागै । - साधारण बोरा, खास बोरा
- टाट का कोई थैला, —(लश॰)
- अनाज की तौल जौ १६ मानी (२५६ सेर) की होती है
- मूँज आदि की बनी हुई वह रस्सी जिसे नाव खींचने के लिये मस्तूल में बाँधते हैं
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की घास
विशेष
. यह थूथी की तरह की होती है औऱ इसका साग बनता है ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
'गमन'
उदाहरण
. करी सेन गोनं मिलानं दवानं । बढ़ी बेय वाजू सरित्ता कि जानं ।
गोन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगोन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मानी (दो किंटल बजन की इकाई) गधे पर वजन भरने की रस्सी की जालीदार काँठी, मकर संक्रान्ति को पकवानों से भरी जाने वाली थैली जो बसंत पंचमी को खोली जाती है
स्त्रीलिंग
- बैलों की पीठ पर लादने का दोहरा बोरा
गोन के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
बैल आदि पर लादने का दोहरा बोरा
उदाहरण
. बाइबिडंग बहेरा हरै, बल गोन व्यापारी ।
गोन के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बैल की पीठ पर लादने का बोरा; बड़ा बोझा; दो तीन गतान से बाँधा गया बड़ा बोझा; 'गोंद' लसलसी वस्तु, गोंद; गून, नाव खींचने की मसतूल से बँधी मजबूत पतली रस्सी
गोन के मैथिली अर्थ
- नीम आदि गाछक राल जे लस्साक काज करैत अछि; लस्सा
- gum, adhesive paste.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा