गोंड़

गोंड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गोंड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गायों के रहने का स्थान
  • नाभि का लटकता हुआ मांस
  • लंगर के ऊपर का भाग जो गोल होता है
  • वह मनुष्य जिसकी नाभि निकली हो
  • एक जंगली जाति जो मध्यप्रदेश में पाई जाती है , गोंड़वाना प्रदेश का नाम इसी जाति का निवासस्थान होने के कारण पड़ा
  • बंग और भुवनेश्वर के बीच का देश
  • एक राग जो बर्षाकाल में गाया जाता है

    विशेष
    . कोई इसे मेघ राग का पुत्र और कोई धनाश्री मल्लार और बिलावल के मेल से बना एक संकर राग मानते हैं।

गोंड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मध्य प्रदेश की एक जाति, गोंडवाना प्रदेश का नाम इसी जाति का निवास स्थान होने के कारण पड़ा, गोंडबाबा, गौड़ जाति के एक देवता

गोंड़ के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मध्य भारत की एक शासक जाति, जिसके नाम से गोंडवा का नाम पड़ा है

    उदाहरण
    . छत्तिस गूजर गोंड़ गोर सुरकी छप्पन घर ।

गोंड़ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज भुनने वाली एक जाति

    उदाहरण
    . गोंड़ ऊपरी बेला भँडसार झोंकी।

Noun, Masculine

  • a caste engaged in roasting, parching grains

गोंड़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा