गोनी

गोनी के अर्थ :

गोनी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाय की बछिया

गोनी के हिंदी अर्थ

गोणी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टाट का थैला, बोरा
  • पटुआ, सन, पाट
  • छोटा बोरा
  • पाट; सन
  • बोरा; टाट का थैला
  • एक पुरानी माप या तौल जो सुश्रुत के अनुसार दो सूप के बराबर होती थी, अनाज आदि की एक पुरानी नाप या तौल
  • दोहरे टाट का बोरा
  • भीना कपड़ा, छनना
  • टाट का दोहरा बोरा जिसमें अनाज आदि भरा जाता है, गोन

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पकाए हुए कत्थे का वह गोला जो राख की सहायता से उसका जल सुखा लेने के बाद बनाया जाता है, —(तंबोली)

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का साग जो चैती की फसल के साथ होता है

    विशेष
    . इसमें चार से बारह तक गोफे पूती से निकलते हैं जा भीतर से पोले होते हैं ।

गोनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक घास जिसे साग के रूप में खाते हैं

गोनी के गढ़वाली अर्थ

गोणी

  • लंगूर

  • a kind of black-faced monkey with a stiff long tail, baboon.

गोनी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो बहू गौना होकर आई हो

    उदाहरण
    . बारन गोनी बधू बड़े बार की, बैठी बड़े-बड़े बारन छोड़े ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा