गोपाल

गोपाल के अर्थ :

गोपाल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम

Noun, Masculine

  • an epithet of lord Krishna.

गोपाल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गौ का पालन पोषण करने वाला, गोरक्षक और गोस्वामी, गौ का पालक
  • अहीर, ग्वाला
  • श्रीकृष्ण
  • राजा
  • इंद्रियों को पालने वाला, मन
  • एक छंद जिसका प्रत्येक चरण 15 मात्राओं का होता है और 8 और 7 पर यति होती है

    उदाहरण
    . दया बेलि की ललित निकुंज। गुंजित सुख पक्षिन के पुंज। गुरु की हानि मिठाई माँह। पापरचित भोजन की चाह।

गोपाल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण
  • गौ को पालने वाला

गोपाल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गो पालक
  • ग्वाला
  • कृष्ण

गोपाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भगवान कृष्ण

Noun, Masculine

  • Lord Krisna

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा