गोरखधंधा

गोरखधंधा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गोरखधंधा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कई तारों, कड़ियों या लकड़ी के टुकड़ों इत्यादि का समूह जिसे जोड़ने या अलग करने में बुद्धि कौशल की ज़रूरत पड़ती हो

    विशेष
    . इनको विशेष युक्ति से परस्पर जोड़ या अलग कर लेते हैं। इनके जोड़ने या अलग करने की क्रिया जटिल होती है। गोरखधंधे कई प्रकार के होते हैं। एक प्रकार का गोरखधंधा, गोरखपंथी साधु लिए रहते हैं जिसमें एक डंडे में बहुत सी कड़ियाँ जड़ी होती हैं।

    उदाहरण
    . गोरखधंधे को सब लोग नहीं सुलझा पाते हैं।

  • कोई ऐसा कठिन और जटिल काम या बात जिसका निराकरण सहज में न हो सकता हो, उलझन, पेंच

    उदाहरण
    . मैं किस गोरखधंधे में फँस गया हूँ।

  • ऐसी झंझट या बखेड़ा जिससे जल्दी छुटकारा न मिले

    उदाहरण
    . घर-गृहस्थी भी एक गोरखधंधा है।

  • जल्दी समझ में न आने वाली बात, पहेली
  • घपला, अनियमितता

गोरखधंधा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a labyrinth
  • labyrinthine affair, complicated riddle

गोरखधंधा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तरह-तरह के झंझट, खटराग

गोरखधंधा के कन्नौजी अर्थ

गोरख धंधा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • षटराग
  • मामला
  • पहेली

गोरखधंधा के बुंदेली अर्थ

गोरखधन्धा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे के तारों से बनी कुछ आकृतियाँ जिनका एक दूसरे में फँसना या निकालना जटिल होता है
  • ऐसा कार्य जिसका निष्पादन बहुत जटिल हो

गोरखधंधा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तार, कड़ी या लकड़ी के टुकड़ों का समूह जिसे विशेष प्रकार से परस्पर जोड़ते और हटाते हैं
  • बेमेल वस्तुओं का समूह
  • झगड़ा, उलझन पूर्ण स्थिति

गोरखधंधा के मैथिली अर्थ

गोरख-धन्धा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (लाक्षणिक) निष्फल व्यापार, वृथा श्रम
  • चित्त की एकाग्रता प्राप्त करने हेतु गोरखनाथ द्वारा चलाया गया एक उपाय

Noun, Masculine

  • toiling hard for no gain, like an exercise of disentangling knots as suggested by Gorakhnath for concentration of mind.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा