gorakhmunDii meaning in awadhi
गोरखमुंडी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की मुंडी जिसका अर्क बनता है
गोरखमुंडी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- Sphaeranthus Indicus
गोरखमुंडी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
प्रसर जाति की एक प्रकार की घास जिसमें उँगली के समान लंबे-लंबे पत्ते होते हैं और घुँडी के समान गोल और गुलाबी रंग के फूल लगते हैं
विशेष
. इसके पुष्प रक्त शोधन के लिए बहुत ही गुणकारी होते हैं। वैद्यक के अनुसार यह चरपरी, कसैली, हल्की, बलकारक है तथा रक्तविकार के लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है। इसे खाली मुंडी भी कहते हैं।
गोरखमुंडी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा