gosaa.ii meaning in awadhi
गोसाई के अवधी अर्थ
स्त्रीलिंग
- गोसांइनि
गोसाई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गौओं का स्वामी या अधिकारी
- स्वर्ग का मालिक, ईश्वर
- उत्तर भारत की एक जाति जो गृहस्थ होने पर भी प्रायः गेरुए वस्त्र पहनती है (कदाचित् ऐसे त्यागियों के वंशज जो फिर गृहस्थ आश्रम में आ गए थे)
-
संन्यासियों का एक संप्रदाय जिसके दस भेद होते हैं और जिसे दशनाम भी कहते हैं
विशेष
. गिरि, पुरी, भारती, सरस्वती, तीर्थ,आश्रम, अरण्य, वन, पर्वत, सागर संन्यासियों के इसी संप्रदाय के अंतर्गत हैं। - साधु-संन्यासियों और त्यागियों के लिए संबोधन
- विरक्त साधु, अतीत
- वह जिसने इंद्रियों को जीत लिया हो, जितेंद्रिय
- मालिक, प्रभु, स्वामी
विशेषण
- श्रेष्ठ, बड़ा
गोसाई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगोसाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगोसाई के ब्रज अर्थ
गोसाँई, गोसैयाँ
पुल्लिंग
-
दे० 'गुसाईं'
उदाहरण
. ज्यों तुलसी अरु सूर गोसाँई ।
गोसाई के मालवी अर्थ
विशेषण
- गुसाईजाति का साधु, गोस्वामी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा