graamofon meaning in hindi
ग्रामोफ़ोन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का बाज़ा जिसमें गीत आदि भरे और इच्छानुसार समय-समय पर सुने जा सकते हैं, वह यंत्र जिसमें ध्वनि रिकॉर्ड की जा सकती है और ज़रूरत पड़ने पर पुनः सुनी भी जा सकती है
विशेष
. इस बाजे़ में कुछ विशिष्ट द्रव्यों से बने एक प्रकार के गोल तवे पर जिसे चूड़ी कहते हैं, और जिस पर गोल रेखाएँ रहती हैं, सुई लगे हुए एक यंत्र की सहायता से सब प्रकार के बोले हुए वाक्य या गाए हुए गीत आदि एक विशेष रूप से अंकित हो जाते हैं और उन अकित वाक्यों या गीतों को जब इच्छा हो ध्वनि उत्पन्न करने वाले एक दूसरे यंत्र की सहायता से सुन सकते हैं। - वह यंत्र जो एक सुई के दोलनों से ध्वनि पैदा करता है, सुई एक घूमते हुए रिकॉर्ड में बने घुमावदार खाँचों के संपर्क में होती है
ग्रामोफ़ोन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएग्रामोफ़ोन के गढ़वाली अर्थ
ग्रामोफोन
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक ऐसा बाज़ा जिस पर तवानुमा रिकॉर्ड रखकर उसमें भरे हुए गीत आदि को सुना जाता है
Noun, Masculine
- agramophone.
ग्रामोफ़ोन के मैथिली अर्थ
ग्रामोफोन
संज्ञा, पुल्लिंग
- ध्वनि-प्रत्युत्पादक एक यंत्र
Noun, Masculine
- gramophone.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा