graas meaning in hindi
ग्रास के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उतना भोजन जितना एक बार मुँह में डाला जाए, गस्सा, कौर, निवाला
- पकड़ने की क्रिया, पकड़, गिरफ़्त
-
सूर्य या चंद्रमा में ग्रहण लगना
उदाहरण
. खग्रास, सर्वग्रास -
संगीत का एक भेद
उदाहरण
. आछी भाँति तान गावन बाँकी रीतिन सुरग्राम ग्रास गहि चोख चटक सों। - आहार निगलने का कार्य
- आहार
- अस्पष्ट उच्चारण
- गणना की इकाई जो बारह दर्जन के बराबर होती है
- सूर्य,चंद्रमा या दूसरे ज्योति-पिंड के प्रकाश की वह रुकावट जो उस पिंड के सामने किसी दूसरे पिंड के आ जाने से होती है
- उतना भोजन जितना एक बार में मुँह में डाला जाए
- आहार; निवाला; कौर
- ग्रसने अर्थात दाँतों से कसकर पकड़ने या दबाने की क्रिया या भाव
- (अंधविश्वास) चंद्रमा या सूर्य को लगने वाले ग्रहण की स्थिति जो उसके ग्रस्त अंश के विचार से कही जाती है
- अस्पष्ट उच्चारण
- ग्रहण
- ग्रसने अर्थात् बुरी तरह से पकड़ने या दबाने की क्रिया या भाव
ग्रास के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएग्रास के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएग्रास के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएग्रास के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a morsel
- victim
- eclipsed part (of Sun or Moon)
ग्रास के अंगिका अर्थ
गरास
संज्ञा, पुल्लिंग
- कौर, पकड़, सूर्य या चंद्र ग्रहण लगना
ग्रास के अवधी अर्थ
गरास
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ग्रास, कवर
उदाहरण
. एक-गरास, दुइ-गरास
ग्रास के कन्नौजी अर्थ
गरास
संज्ञा, पुल्लिंग
- ग्रास, कौर
ग्रास के ब्रज अर्थ
गरास
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पकड़ने की क्रिया ; चंद्र या सूर्य का ग्रस्त अंश ; कौर , निवाला
उदाहरण
. लेत गरास परास के पान मैं।
ग्रास के मगही अर्थ
गरास
संज्ञा
- कौर, एक बार में मुँह में देने की खाद्य पदार्थ की मात्रा, नेवाला; ग्रसने की क्रिया या भाव; सूर्य अथवा चंद्र का ग्रहण
ग्रास के मैथिली अर्थ
गरास
संज्ञा
- कओर
- चारा, दाना, घास
- भोजन, आहार
- देखिए : 'असन'
Noun
- morsel.
- grass, fodder.
- diet, food.
ग्रास के मालवी अर्थ
गरास
संज्ञा, पुल्लिंग
- ग्रास, कौर, निवाला, किसी वस्तुका खण्ड।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा