ghaas meaning in hindi
घास के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- आहार, खाद्यपदार्थ
- चारा, तृण
- एक तरह का रेशमी वस्त्र
- काग़ज़-पन्नी आदि के महीन कटे हुए टुकड़े जो ताज़िए या और किसी वस्तु पर सजावट के लिए चिपकाए जाते हैं
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पृथ्वी पर उगने वाले छोटे-छोटे उद्भिद जिन्हें चौपाए चरते हैं, ज़मीन पर उगी हुई छोटी वनस्पतियाँ, तृण, चारा, दूब, खरपतवार
घास के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएघास के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएघास के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएघास के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- grass
घास के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चारा भूमि पर उगने वाला छोटा छोटा कण
घास के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मैदान में उगने वाली दूब आदि तृण
घास के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-घा, पशुओं का खाद्य-पदार्थ, मैदान में उगने वाला दूब जाति का एक चारा, तृण (बृ०हि०/404)
घास के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्वतः उग जाने वाले छोटे पौधे, तृण, चारा
Noun, Masculine
- grass, self grown small plants, fodder.
घास के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
छोटी हरी वनस्पतियों में से एक वनस्पति, जिसके पत्ते चरने वाले पशु खाते हैं , खाते हैं , तृण
उदाहरण
. सिंहहि बाँधि घास परसत जो, विधना बुद्धि हरी है ।
घास के मगही अर्थ
- घास कटवाना
हिंदी ; संज्ञा
- पृथ्वी पर स्वयं उगने वाले छोटे-छोटे उद्भिद् जिसे पशु चरते हैं; सिर्फ पशु चारा के लिए बोए जाने वाले बरसीम आदि पौधे
- घास, खरपात, कूड़ा-करकट
घास के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पशुक खाद्य हरिआर तृण: खढ़-पात
Noun
- fodder, green food for cattle; grass, weed.
घास के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- तृण, घास।
अन्य भारतीय भाषाओं में घास के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
घाह - ਘਾਹ
गुजराती अर्थ :
घास - ઘાસ
उर्दू अर्थ :
घास - گھاس
कोंकणी अर्थ :
तण
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा