गर्भ

गर्भ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - गरभ

गर्भ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पेटमे बढ़ेत शिशु

Noun

  • womb.

गर्भ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the womb
  • pregnancy
  • foetus
  • the interior

गर्भ के हिंदी अर्थ

ग्रभ, गरभ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'गर्भ'

    उदाहरण
    . गिरतनयापत सिख ग्रभ गंजण सुध निस बासर सेवै । . मास सपत अजमाल मात ग्रभ वास महाबल ।

  • स्त्रियों के पेट का वह स्थान जिसमें गर्भ या बच्चा रहता है
  • अजन्मे कशेरुकी की विकसित जन्तु की पहचाने जाने योग्य मुख्य विशेषताएँ दर्शाती विकास की अवस्था
  • गर्भाधान के समय से लेकर बच्चे के जन्म लेने तक की अवस्था
  • एक उपनिषद्
  • पेट के अंदर का भाग; गर्भाशय; कोख
  • मादा प्राणियों के शरीर का वह भीतरी भाग जिसमें शुक्र व डिंब के संयोग से नए प्राणी पनपते और अंत में जन्म लेते हैं
  • घर-मंदिर का भीतरी केंद्रवर्ती भाग
  • नाटक की पाँच संधियों में से एक
  • गर्भ
  • पेट के अन्दर का भाग, उदर
  • स्तनपायी (मादा) प्राणियों के शरीर का वह भीतरी भाग जिसमें शुक्र और रज के संयोग से नये प्राणी उत्पन्न होते, बढ़ते, पनपते और अंत में जन्म लेते हैं, गर्भाशय
  • भीतर, अंदर, गर्भ

    उदाहरण
    . समी गरभ में अनल ज्यों तेरी घिय संत ।

गर्भ से संबंधित मुहावरे

  • गर्भ गिरना

    पेट के बच्चे का पूरी तरह विकसित होने के पहले ही निकल जाना, गर्भपात होना

  • गर्भ गिराना

    पेट के बच्चे को औषध या आघात द्वारा पूरी बाढ़ या पूरे समय के पहले निकाल देना, गर्भपात कराना

गर्भ के अवधी अर्थ

गरभ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्भ

    उदाहरण
    . तुल० गर्भक के अर्भक दलन....

गर्भ के कन्नौजी अर्थ

गरभ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्व, अहंकार. 2. गर्भाशय में स्थित बच्चा या भ्रूण, हमल

गर्भ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चादानी, कोख, पेट के भीतर बच्चा जन्म से पहले जिस थैली में रहता है

गर्भ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्भाशय, पेट में बच्चा होने की स्तिथि
  • मन्दिर में वह कोठरी जिसमें मूर्ति रहती है

Noun, Masculine

  • the womb, conception, pregnancy.
  • the sacred place inside the temple where idol is placed.

गर्भ के ब्रज अर्थ

गरभ

पुल्लिंग

  • उदर ; गर्भाशय

गर्भ के मगही अर्थ

गरभ

संज्ञा

  • गर्भ; गर्भावस्था; गर्भस्थित बच्चा; स्त्रियों के पेट का वह स्थान जिसमें बच्चा रहता है, गर्भाशय, बच्चा दानी; घर या कोठरी की दीवारों के बीच की दूरी या चौड़ाई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा