ग़ुबार

ग़ुबार के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ग़ुबार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी,बालू आदि का बहुत महीन चूर्ण जो प्रायः पृथ्वी के ऊपरी तल पर पाया जाता है, गर्द , धूल
  • आवेशित होने की अवस्था या भाव या चित्त की प्रबल वृत्ति, मन में दबाया हुआ क्रोध, दुःख या द्वेष आदि

    उदाहरण
    . पिता के दफ्तर से आते ही माँ अपना दिनभर का गुबार निकालने लगीं ।

ग़ुबार से संबंधित मुहावरे

ग़ुबार के बुंदेली अर्थ

गुबार

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाद्य के लिये खन्ती में या समतल भूमि पर इकट्ठा किया हुआ गोबर का ढेर

ग़ुबार के मगही अर्थ

गुबार

संज्ञा

  • धूल, गर्द, गर्द-गुबार; दबा दुख; क्रोध, द्वेष आदि का मनोभाव; भड़ास; गैस, वायु, गर्म हवा आदि का गोला

ग़ुबार के मालवी अर्थ

गुबार

विशेषण

  • गाँठ, शरीर के किसी भाग में निकलने वाला फोड़ा या भेद, मन में दीर्घकाल तक बैठी बात कह देना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा