गुच्ची

गुच्ची के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गुच्ची के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गड्डा (खेलने के लिए);

    उदाहरण
    . गुच्ची में एल्ही पिया द।

Noun, Feminine

  • hole made for the game of tipcat.

गुच्ची के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बहुत छोटी, नन्ही, जैसे,—गुच्ची आँख (शब्द॰)

गुच्ची के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गिल्ली डंडा खेलने का गड्डा/गुलली पिलाने का छेद

गुच्ची के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जमीन में बना हुआ बहुत छोटा गड्ढा जिसमें गुल्ली आदि खेलते हैं

गुच्ची के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जमीन में बना हुआ छोटा सा गड्ढा जिसमें कंचे आदि डालने का खेल खेला जाता है, बहुधा सिक्के से मोहरों का काम लिया जाता है और इस प्रकार यह एक जुए का खेल है

गुच्ची के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा गढ़ा जिसे गोली, कौड़ी अथवा गुल्ली डंडा खेलने के लिए बच्चे बनाते हैं, गुबची; कुम्हार के चाक का डंडा फँसाने का छेद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा