gu.Dgu.D meaning in magahi
गुड़गुड़ के मगही अर्थ
संज्ञा
- वायु विकार आदि के कारण पेट में होने वाला शब्द; पानी में नली आदि से हवा फूंकने से होती आवाज
गुड़गुड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Imitative
- a bubbling noise (such as produced while smoking a hooqah or by movement of air through the intestines)
गुड़गुड़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह शब्द जो जल में नली आदि के द्वारा वेगपूर्वक वायु घुसने और बुलबुला छूटने से होता है, गुड़गुड़ाने की आवाज़, आँतों में हवा के दबाव या संचार से होने वाली गुड़गुड़
उदाहरण
. उनके हुक़्क़े की गुड़गुड़ कभी बंद ही नहीं होती। . पेट गुड़गुड़ कर रहा है।
गुड़गुड़ के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हुक्के की गुड़गुड़ाहट; पानी में वायु प्रवाह से पैदा होने वाली आवाज
Noun, Masculine
- a rumbling or bubbling sound made while smoking the hubble-bubble.
गुड़गुड़ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बंद जल में नली आदि द्वारा वायु प्रवेश होने का शब्द
गुड़गुड़ के मालवी अर्थ
गुड़-गुड़
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुड़गुड़ की ध्वनि।
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- हुक्का पीने की आवाज, ध्वनि।
गुड़गुड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा