गुलाबा

गुलाबा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

गुलाबा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बरतन

    उदाहरण
    . चमचा, चमची, जाम, तवा, तंदूर गुलाबा ।

गुलाबा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दरवाजे के ऊपरी चौखट में लगी वह अँकुसी जिसमें सिकड़ी फँसायी जाती है;

    उदाहरण
    . गुलाबा में सिकड़ी चढ़ावल जाले।

Noun, Masculine

  • door bolt housing on door frame lintel.

गुलाबा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किवाड़ आदि में जड़ने की बड़ी कील जिसका ऊपरी सिरा गोलाकार होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा