gulaabii meaning in english
गुलाबी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- rosy
- mild (as जाड़ा)
गुलाबी के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
गुलाब के रंग का, गुलाब के फूलों जैसे रंग वाला
उदाहरण
. गुलाबी गाल, गुलाबी कागज़ आदि। - गुलाब संबंधी
-
गुलाब जल से बसाया हुआ, गुलाब जल से सुगंधित किया हुआ
उदाहरण
. गुलाबी रेवड़ी। -
थोड़ा या कम, हलका, सुहाना, आनंददायक, अच्छा लगने वाला
विशेष
. इस अर्थ में गुलाबी शब्द का प्रयोग केवल 'ज़ाड़ा' और 'नशा, अथवा इनके पर्यायवाची शब्दों के साथ पाया जाता है।उदाहरण
. वसंत ऋतु की गुलाबी ठंड सबको अच्छी लगती है।
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का रंग जो गुलाब की पत्तियों के रंग से मिलता जुलता है और शहाब और खटाई के मेल से बनाया जाता है
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शराब पीने की प्याली
- गुलाब की पंखुड़ियों से बनी हुई मिठाई
-
एक प्रकार की मैना
विशेष
. यह मैना ऋतुभेद के अनुसार अपना रंग बदलती है। गरमी के दिनों में यह पहाड़ों में चली जाती है। यह मध्य एशिया और यूरोप में भी पाई जाती है और प्रायः बड़े बड़े झुड़ों में रहती है। यह घोंसला नहीं बनाती बल्कि थोड़ी घास बिछाकर उसी पर रहती है और पत्थरों या कंकड़ों के नीचे 4-5 अंडे देती है।
गुलाबी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगुलाबी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगुलाबी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा कील, कॉच की गोली
गुलाबी के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- गुलाब के रंग का. 2. हलका. ( नशा ) 3. हल्की. (सर्दी)
गुलाबी के गढ़वाली अर्थ
- गुलाब के फूल की तरह का, गुलाब के रंग वाला
- rosy, rose-coloured.
गुलाबी के बज्जिका अर्थ
विशेषण
- गुलाब के रंग की
गुलाबी के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- हलका लाल (रंग)
गुलाबी के मगही अर्थ
विशेषण
- गुलाब के फूल के रंग का; हलका लाल रंग का
गुलाबी के मैथिली अर्थ
विशेषण
- गुलाब-सन लाल
Adjective
- pink, rose red, carnation.
गुलाबी के मालवी अर्थ
विशेषण
- गुलाब के रंग का, गुलाब सम्बन्धी, थोड़ा या कम यथा गुलाबी ठंड
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा