gulakand meaning in hindi
गुलकंद के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
मिस्त्री या चीनी में मिली हुई गुलाब के फूलों की पंखुरियाँ जो धूप की गरमी से पकाई जाती हैं , इनका व्यवहार प्रायः दस्त साफ लाने के लिये होता है
विशेष
. सेवती के फूलों का जो गुलकंद बनता है उसकी तासीर ठंढी होती है । इसमें विशेषता यह है कि इसे चंद्रमा की चाँदनी में सिद्ध करते हैं ।
गुलकंद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगुलकंद के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुलाब की पंखुड़ियों में शकर मिलाकर बनाई हुई एक सरस औषधि
गुलकंद के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- गुलाब का मुरब्बा
गुलकंद के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुलाब के फूलों का मुरब्बा
गुलकंद के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
चीनी में मिलाकर धूप अथवा चाँदनी में रखकर बनाई गई गुलाब के पुष्प की पत्तियाँ, जो प्रायः रेचक होती है
उदाहरण
. गुल गुलकद को सुमंद करि दाखन कों।
गुलकंद के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- गुलाब की पंखुड़ियों को खोया चीनी मिलाकर धूप में सुखाई रोटी
गुलकंद के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक मिष्ठान्न
Noun
- a sweet.
गुलकंद के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चीनी मिलाकर धूप में सिझाई हुई गुलाब के फूलों की पंखुड़ियाँ, गुलबंद
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा