gulchaa meaning in braj
गुलचा के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक
-
फूले हुए गालों पर विनोद में हलका चूंसा
उदाहरण
. ऊपर गुलचा दीन्यौ। -
विनोद में गालों पर हलकी चपत मारना
उदाहरण
. जोरि अंग सों अंग, लचाई गुलचाई ।
गुलचा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a light stroke of the fist (on the cheek)
गुलचा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथ की उँगलियों से या मुट्ठी बाँधकर धीरे से और प्रेमपूर्वक किया हुआ आघात
गुलचा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाँधी हुई मुटठी से अंगूठे और तर्जनी की तरफ से गाल पर हलका प्यार भरा आघात
गुलचा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा