gulgulaa meaning in awadhi
गुलगुला के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मीठी पकौड़ी
गुलगुला के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- soft
- hence गुलगुलापन (nm)
गुलगुला के हिंदी अर्थ
हिंदी ; विशेषण
-
बहुत थोड़े दबाव से दब जाने वाला, कोमल, नरम, मुलायम
उदाहरण
. यह गुलगुला आम है।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
गुड़ को पानी में घोलकर तथा उसे आटे में मिलाकर तैयार किए गए गाढ़े घोल को तेल में तलकर बनाया गया एक पकवान, एक प्रकार का पकवान, मीठी पकौड़ी
विशेष
. यह खमीरी आटे या मैदे के लड्डू के आकार के गोल टुकड़े बनाकर घी या तेल में पकाने से बनता है। यह प्रायः मीठा और कभी-कभी नमकीन भी होता है।उदाहरण
. हमें गुलगुले बहुत अच्छे लगते हैं। - कनपटी, आँख और कान के बीच का वह स्थान जहाँ आँख के कुछ रोगों को रोकने के लिए गुल लगवाए जाते हैं
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की घास जो प्रायः ऊसर जमीन में उगती है
गुलगुला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- नरम, मुलायम
- आटे में गुड़ या खाँड़ मिलाकर और तेल या घी में तलकर बनाया जाने वाला पकौड़ी की शक्ल का एक पकवान
गुलगुला के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेहूं के आटे को गुड़ के पानी में हल्का घोलकर, घी-तेल में तलकर बनाया जाने वाला एक प्रकार का मीठा पकवान
Noun, Masculine
- a kind of dressed food which is prepared by mixing wheat flour in jaggery or sugar as semi liquid & thereafter fried in clarified butter or oil.
गुलगुला के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आटा एवं गुड़ से बना ग्रामीण व्यंजन
गुलगुला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुड़ और आटे के गाढ़े घोल से बनाया जाने वाला मगौड़ों जैसा पकवान, शकरपारा
गुलगुला के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- एक प्रकार का मीठा पकवान
- नरम , कोमल
गुलगुला के मगही अर्थ
संज्ञा, विशेषण
- आटे का गोल, मीठा पकवान, दहरौरी
- गुलगुल
गुलगुला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा