tulaa meaning in english
तुला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a balance, pair of scales
- the sign of Libra—seventh sign of the zodiac
तुला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सादृश्य, तुलना, मिलान, समानता
- कोई वस्तु आदि तौलने का एक उपकरण जिसमें एक डाँड़ी के दोनों सिरों पर दो पल्ले लटकते रहते हैं, गुरुत्व या भार मापने का यंत्र, तराजू़ , काँटा
- भार का मान, तौल, माप
- अनाज आदि नापने का बरतन, भाँड
- प्राचीन काल की एक तौल जो 100 पल या पाँच सेर के लगभग होती थी
-
(ज्योतिष) बारह राशियों में सातवीं राशि
विशेष
. मोटे हिसाब से दो नक्षत्रों और एक नक्षत्र के चतुर्थांश अर्थात् सवा दो नक्षत्रों की एक राशि होती है। तुला राशि में चित्रा नक्षत्र के शेष 30 दंड तथा स्वाति और विशाखा के आद्य 45-45 दंड होते हैं। इस राशि का आकार तराजू लिए हुए मनुष्य का सा माना जाता है। - प्राचीन काल में होने वाली एक तरह की परीक्षा जिससे यह जाना जाता था कि अभियुक्त दोषी है या निर्दोष
- प्राचीन वास्तु कला में खंभे का एक विशिष्ट अंश या विभाग
विशेषण
-
तौला हुआ
उदाहरण
. इन बोरियों में तुला धान रखा हुआ है।
तुला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतुला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतुला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतुला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सादृश्य, तुलना, तराजू
तुला के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तराजू़
- कविता में प्रयुक्त
तुला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तराजू
- तौला हुआ सामान
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बारह राशियों में से एक
तुला के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुरुत्व या भार मापने का यंत्र, तराजू़, काँटा
- तुला राशि
Noun, Feminine
- a balance, a pair of scales; sign Libra, the seventh sign of the Zodiac.
तुला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- व्यक्ति की तौल के बराबर किए जाने वाले दान की क्रिया, तुलादान का संक्षिप्त रूप
तुला के मगही अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भारीपन या वजन मापने का यंत्र, तराजू़, काँटा
- बारह राशियों में सातवीं राशि, तुला राशि
तुला के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तराजू़
- सातवीं राशि
Noun, Feminine
- balance
- 7th sign of zodiac, Libra
अन्य भारतीय भाषाओं में तुला के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कंडा - ਕੰਡਾ
तराजू - ਤਰਾਜੂ
गुजराती अर्थ :
तुला - તુલા
कांटो - કાંટો
त्राजवुं - ત્રાજવું
उर्दू अर्थ :
तराज़ू - ترازو
कोंकणी अर्थ :
तुळाभार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा