gullaa meaning in maithili
गुल्ला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कुसिआरक खएबा जोग खण्ड
Noun
- piece of sugarcane suitable for chewing
गुल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- clamor, shouting, pandemonium
गुल्ला के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ईख का कटा हूआ छोटा टुकड़ा, गँडेरी, गाँड़ा
-
रुई ओटने की चरखी के बीच में लगा हुआ लोहे का छड़
विशेष
. यह लगभग ड़ेढ़ बालिश्त लंबा होता है । पिढ़ई और खूटों के बीच में ठोका रहता है । इससे पिढ़ई या खूँटे सरकने या हिलने नहीं पाते । - रस्सी में बँधी हुई वह छोटी लकड़ी जो पानी सींचने की लोटी (लुटिया) में पड़ी रहती है और जिसके अँटकाव के कारण भरी हुई लोटी रस्सी के साथ खिंच आती है
-
वह धनुष जिससे मिट्टी की गोली फेंकी जाती है, गुलेल
उदाहरण
. चूक उनहुँ ते होय दे बाँधे बरछी गुल्ला । - ईख का एक पोर जिसमें से ऊपर का कठोर हिस्सा या चेंफ और गाँठ निकाल दिया गया हो
- मिट्टी की बनी हुई गोली जो गुलेल से फेंकी जाती है
-
एक बँगला मिठाई
विशेष
. यह फटे दूध के छेने की गोल गोल पिंडियों को शीरे में ड़ुबोने से बनती है । इसे रसगुल्ला भी कहते हैं ।
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
शोर , हल्ला , ऊँचा शब्द
उदाहरण
. आये निशाचर साहनी साजि मरीच सुबाहु सुने मख गुल्ला ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक पहाड़ी पेड़ जो बहुत ऊँचा होता हैं
विशेष
. इसके हीर की लकड़ी सुगंधित, हलकी और भूरे रंग की होती है तथा मजबूत होने के कारण इमारत के काम में आती हैं । नैनीताल में यह पेड़ पेड़ बहुत होता है । इसे 'सराय' भी कहते हैं । -
गोटा पट्टा बुननेवालों का एक डोरा जो मजबूत होता है और जिसके दोनों सिरों पर सरकंडे की लकड़ियाँ लगी होती है
विशेष
. यह डोरा ताना के बदले में पड़ा रहता है । इसका एक सिरा ढेंकली में लगा रहता है और दूसरा सिरा पावँड़ी में बँधा होता है । - दरी कालीन बुनने के करघे में वह बाँस जिसमें बज के दोनों सिरे बँधे रहते हैं
- वह ताना जो रेशमी धोतियों के किनारे बुनने में अलग तनकर भाँज में लगाया जाता है
गुल्ला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगुल्ला के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गन्ने का वह टुकड़ा जो एक बार में खाया या चूसा जा सके
गुल्ला के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ईंट या पत्थर का गोल डेला. 2. लकड़ी का छोटा टुकड़ा
गुल्ला के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिकार करने का औजार, दीवाल में गड़ी लकड़ी की मोटी कील
गुल्ला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चार पाँच साल आयु का वृक्ष, नया पेड़, गुलेल में रखकर फेंका जाने वाला कंकड़, दे.गुरा
गुल्ला के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- ईख का मुँह में रखने भर का टुकड़ा, ईख के दो पोरों के बीच का भाग; रस से भरी खाने की वस्तु, रसदार गोल मिठाई; रसगुल्ला, टुकड़ा,खंड;
गुल्ला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा