गुल्ली

गुल्ली के अर्थ :

गुल्ली के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्रामीण खेल की एक लकड़ी विशेष

गुल्ली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see गिल्ली

गुल्ली के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी फल की गुठली , किसी फल का बड़ा और लंबोतरा वीज
  • महुए की गुठली , गुलैंदे का बीज , गुल्लू , कोयँदा
  • किसी वस्तु का कोई लंबोतरा छोटा टुकड़ा जिसका पेटा गोल हो

    उदाहरण
    . काठ की गुल्ली, सोने की गुल्ली, रुपयों की गुल्ली इत्यादि। . हल के पीछे जो लोहे की तीखी गुल्ली रहती है उससे धरती खुदती है ।

  • काठ का चार छह अंगुल लंबा टुकड़ा , जिसके दोनों छोर जौ की तरह नुकीले होते हैं तथा पेटा मोटा और गोल होता है , इसे डंडे से मार मारकर लड़के एक प्रकार का खेल खेलते हैं , अंटी अँटई , जैसे,—यह लड़का दिन भर गुल्ली डंडा खेलता हैं
  • छत्ते में वह जगह जहाँ मधु होता है
  • केवड़े का फूल
  • मकई की बाल जिसके दाने निकाल लिए गए हों , खुखड़ी
  • एक प्रकार की मैना , गंगा मैना
  • ईख की गड़ेरी , गाँड़ा
  • छोटा गोल पासा , कोई पासा
  • सिकलीगरों का एक औजार जिससे वे तलवार या किसी हथियार का मोरचा खुरचते हैं
  • जिल्दसाजों का एक औजार जिससे रगड़कर वे जिल्द की सीवन बराबर करतें हैं
  • पगड़ी बुननेवालों का एक औजार जिसे बुनते समय पाग के दोनों ओर इसलिये लगाते हैं जिसमें पाग तनी रहे

    विशेष
    . कई और पेशेवालों के गुल्ली के आकार औजार भी इसी नाम से प्रसिद्ध हैं ।

गुल्ली से संबंधित मुहावरे

गुल्ली के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी की गिल्ली जिससे बच्चे खेलते हैं

  • गले में पहनने का चांदी या सोने का आभूषण

गुल्ली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी का बना हुआ लम्बा टुकड़ा जिसके दोनों किनारे नुकीले होते हैं

गुल्ली के गढ़वाली अर्थ

  • गुल्ली, काठ का एक लम्बोतरा टुकड़ा जिसके दोनों तरफ का सिरा नुकीला होता है

  • a small globular piece of wood.

गुल्ली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिजली की फिटिगं आदि के लिये दीवार में ठोंके जाने वाले पदार्थ के चौकोर टुकड़े

गुल्ली के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • लकड़ी या धातु की छोटी नुकीली वस्तु, सोने का ढला हुआ पिंड, गोलाकार मेख का खूँटा, खूँटी, मोट या लाठा के पात्र (कुंड या मोट) को बरहे से फँसाने की खूँटी

गुल्ली के मैथिली अर्थ

गुल्ली-डण्टा

संज्ञा

  • बेलनाक आकृतिक छोट काठी जाहिसँ एक प्रकारक खेल होइत अछि
  • माटिक छोट गोली जे लक्ष्य पर छोड़ल जाइत अछि
  • दे. गुलफी (2)
  • दे. लोइआ

  • एक खेल जे डण्टासँ गुल्ली फेकि-फेकि खेलाएल जाइत अछि

Noun

  • tipcat.
  • pellet.

  • agame played with tipcat and stick.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा