गुल्म

गुल्म के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गुल्म के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बिना तने का पौधा

    उदाहरण
    . गुल्म-लता रस भीने ।

गुल्म के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा पौधा जो एक जड़ से कई होकर निकले और जिसमें कड़ी लकड़ी या डंठल न हो , जैसे,—ईख, शर आदि

    विशेष
    . अर्कप्रकाश में गुल्म गण के अंतर्गत बरियारा, पाठा, तुलसी, काकजंघा, चिरचिरा आदि पौधे लिए गए हैं ।

  • सेना का एक समुदाय जिसमें ९ हाथी, ९ रथ, २७ घोड़े और ४५ पैदल होते हैं
  • पेट का एक रोग जिसमें उसके भीतर एक गोला सा बँध जाता है

    विशेष
    . हृदय के नीचे से लेकर पेड़ू तक के बीच कहीं पर यह गोला उत्पन्न हो सकता है । भावप्रकाश के अनुसार यह गोला अनियमित आहार विहार तथा वायु और पित्त के दूषित होने से होता है ।

  • नसों की सूजन जो गाँठ के आकार की ही
  • झाड़ी (को॰)
  • दुर्ग , किला (को॰)
  • खाईबंदी (को॰)
  • ग्राम का थाना (को॰) ९
  • नदी के किनारे या घाट पर सुरक्षा के लिये बनी हुई चौकी (कौ॰)
  • शिविर , सेनानिवेश (को॰)

गुल्म के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गुल्म के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बढ़ल मांसपिण्ड, टेटर
  • झाड़, बीटबाला वृक्ष

Noun

  • tumour in abdomen.
  • shrubbery, cluster of plants.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा