guluu meaning in hindi

गुलू

गुलू के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नेपाल की तराई, बुंदेलखंड और बंगाल की ख़ुश्क चट्टानों पर तथा छोटी-छोटी पहाड़ियों पर और दक्षिण भारत तथा बरमा के जंगलों में होने वाला एक प्रकार का बड़ा पेड़

    विशेष
    . यह 25 से 30 हाथ तक ऊँचा होता है। इसमें टहनियों के सिरों पर गुच्छों में लंबी पत्तियाँ लगती है। जाड़े में इसका पतझड़ होता है और माघ फागुन में इसमें गंदकी रंग के छोटे फूल लगते हैं। इस वृक्ष की टहनियों, पत्तियों और कतीरा नाम के गोंद का उपयोग औषध में बहुत होता है और गरीब लोग इसके बीज भूनकर खाते हैं। कहीं-कहीं लोग इसकी जड़ भी खाते हैं। इस वृक्ष की ऊपरी छाल मुलायम होती है और उसमें पर्त निकलती है। जब यह वृक्ष दस बरस का पुराना हो जाता है तब इसके तने के चार-चार हाथ लंबे टुकड़े काट लेते हैं और उनके ऊपर की छाल निकाल लेते हैं। इसके हीर में से बहुत बढ़िया रेशा निकलता है जिससे रस्से बनते हैं और एक प्रकार का कपड़ा भी बुना जाता है। इसकी लकड़ी से कई तरह के खिलौने आदि बनते हैं। प्रायः अकाल में इसकी छोटी-छोटी टहनियाँ पशुओं के चारे का काम देती हैं। कतीरा नाम का गोंद इसी वृक्ष से निकलता है।

  • एक प्रकार की मछली जो हाथ सवा हाथ लंबी होती है
  • एक प्रकार की बटेर

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर का वह भाग जो सिर को धड़ से जोड़ता है, गला, कंठ, गरदन, कोमलता, तीव्रता, उतार-चढ़ाव आदि से युक्त वह शब्द जो प्राणियों के गले से आता है

    उदाहरण
    . जिराफ की गर्दन बहुत लम्बी होती है। . उसकी आवाज़ बहुत मीठी है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा