guluuband meaning in hindi
गुलूबंद के हिंदी अर्थ
पुल्लिंग
- सलाई से या करघे पर बुनी हुई वह सूती, ऊनी या रेशमी लंबी और प्रायः एक बालिश्त चौड़ी पट्टी जो सरदी से बचने के लिये सिर, गले या कानों पर लपेटी जाती
- स्त्रियों के पहनने का एक प्रकार का जेवर जो गले से सटा रहता है
गुलूबंद के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : गुलीबंद
गुलूबंद के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गलाबन्द, कान की पट्टी, मफलर
गुलूबंद के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- गले में लपेटने का एक ऊनी वस्त्र
- स्त्रियों के कंठ का एक आभषण
गुलूबंद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा