गुम

गुम के अर्थ :

गुम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • lost
  • missing

गुम के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • जो आँखों के सामने न हो, लुप्त, छिपा हुआ, अप्रकट
  • अप्रसिद्ध
  • खोया हुआ, क्रि॰ प्र॰—करना, —जाना, —होना

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वातावरण की वह स्थिति जिसमें हवा न चल रही हो

गुम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुप, गर्मी, हवा का ठहर जाना

गुम के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • गायब, लुप्त, लापता

गुम के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • खोया हुआ, गुम

गुम के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • अदृश्य, लापता; खोया हुआ

Adjective

  • invisible, missing; lost, hidden.

गुम के मगही अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • जो खो गया हो, गुमशुदा; शांत, मौन, स्थिर, छिपा हुआ, अप्रसिद्ध, अप्रकट; चकित, स्तब्ध, दे. 'गुमनाम', दे. 'गुमसुम'

गुम के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • चुप, मूक, अवाक्
  • अलक्षित, गाएब

Adjective

  • slent.
  • disappeared.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा