गुनिया

गुनिया के अर्थ :

गुनिया के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जिसमें गुण हो, गुणवान्

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राजों, बढ़इयों और संगतराशों का एक औज़ार जिससे वे कोने की सीध नापते हैं, गोनिया

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह मल्लाह जो नाव की गून खींचता है, गुनरखा

गुनिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a try-square

गुनिया के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • गुणवान, कारीगर का समकोण नापने का यंत्र

गुनिया के अवधी अर्थ

  • जानने वाला

गुनिया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दीवार आदि की सीध नापने का एक औजार
  • गुणी

गुनिया के बघेली अर्थ

विशेषण

  • झाड़-फूंक करने वाला, गुणी

गुनिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दैवी समस्याओं पर किसी दैवी शक्ति की सहायता से विचार करने वाला

गुनिया के ब्रज अर्थ

गुणिया

विशेषण

  • गुणवान , गुणी , चतुर

    उदाहरण
    . अब तो गुनिया दुनिया को भज । . अब तो गुनिया दुनिया को भज ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा