गुंजन

गुंजन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गुंजन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भौरों के गूँजने की क्रिया, कोमल मधुर ध्वनि निकालने की क्रिया, भनभनाहट
  • गुनगुनाने की क्रिया या स्थिति
  • चिड़ियों का बसेरा लेते हुए या प्रातः काल चहचहाना
  • पक्षियों की मधुर आवाज़
  • भौंरे के उड़ने से होनेवाला शब्द

    उदाहरण
    . भौंरों का गुंजन मन को लुभाता है ।

  • मधुर शब्द करने की क्रिया
  • गुंजार; गूँजने का शब्द
  • गुनगुनाना

गुंजन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • buzzing, humming (sound)

गुंजन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गुंजार

गुंजन के मैथिली अर्थ

गुञ्जन

संज्ञा

  • भ्रमर आदिक उड़बाक निरन्तर सान्द्र ध्वनि

Noun

  • sweet buzzing, humming.

गुंजन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोरों की गुंजार, भनभनाहट, कोमल या मधुर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा