गुरदा

गुरदा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

गुरदा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रीढ़दार जीवों के अंदर का एक अंग जो पीठ और रीढ़ के दोनों ओर कमर के पास होता है, प्राणियों में शरीर के अंदर पाया जाने वाला एक उत्सर्गी अंग जो शरीर से मूत्र को बाहर निकालता है

    विशेष
    . इसका रंग लाली लिए भूरा और आकार आलू का सा होता है। इसके चारों ओर चर्बी मढ़ी होती है। साधारणतः जीवों में दो गुरदे होते हैं जो रीढ़ के दोनों ओर स्थित रहते हैं। शरीर में इनका काम पेशाब को बाहर निकालना और खू़न को साफ़ रखना है। यदि इनमें किसी प्रकार का दोष आ जाए तो रक्त बिगड़ जाता और जीव निर्बल हो जाता है। मनुष्य में बाँया गुरदा कुछ ऊपर की ओर और दाहिना कुछ नीचे की ओर हटकर होता है। मनुष्य के गुरदे प्रायः 8-9अंगुल लंबे, 5 अंगुल चौड़े और 2 अंगुल मोटे होते हैं।

  • मन की वह दृढ़ता जो कोई बड़ा काम करने में प्रवृत्त करती है या जिसके कारण हम निडर होकर किसी ख़तरे आदि का सामना करते हैं, साहस, हिम्मत

    उदाहरण
    . यह बड़े गुरदे का काम है। . यह बड़े गुरदे का आदमी है।

  • एक प्रकार की छोटी तोप
  • लोहे का एक बड़ा चमचा या करछा जिससे गुड़ बनाते समय उबलता हुआ पाग चलाते हैं

गुरदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • kidney
  • courage

गुरदा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े का गुरींदार कोड़ा, पेट का एक भाग, मांशपेशी

गुरदा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रीढ़दार जीवों के शरीर के भीतर के दो अवयव विशेष

    उदाहरण
    . गुरदा बमुरदा छुरी जमधर।

  • एक प्रकार की छोटी तोप
  • लोहे का बड़ा चमचा
  • साहस

गुरदा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : 'गुर्दा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा