गुरिया

गुरिया के अर्थ :

गुरिया के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुटिका

गुरिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small bead (of a rosary)

गुरिया के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह दाना, मक्का या गाँठ जो किसी प्रकार की माला या लड़ी का एक अंश हो, जैसे— माला की गुरिया,रीढ़ की गुरिया, साँप की गुरिया आदि
  • चौकौर या गोल छोटा टुकड़ा जो काटकर अलग किया गया हो, कटा हुआ छोटा खंड
  • मांस का छोटा टुकड़ा, बोटी

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दरी बुनने के करघे की वह बड़ी लकड़ी या शहतीर जिसमें बै का बाँस लगा रहता है, इसे झिल्लन भी करते हैं
  • हेंगे या पोटे की वह रस्सी जिसका एक सिरा हेंगे में और दूसरा बैलों की गरदन के पास जूए के बीच में बँधा रहता है

गुरिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तुलसी माला का एक दाना

गुरिया के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मनका, माला का एक भाग, सब्जी की एक टुकड़ी, माले का एक मूंगा

गुरिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माला का दाना, मनका, रीढ़ की हड्डी के कसेरू के अंग-प्रत्यंग

गुरिया के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • माला या मनका का दाना; गुड़िया, गुड्डा; छोटा कटा हुआ अंश या टुकड़ा; मछली या मांस की बोटी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा