गुर्रा

गुर्रा के अर्थ :

गुर्रा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लाह के रंग का घोड़ा

    उदाहरण
    . गुर्रा गुनवंते बहु बलवंते ।

गुर्रा के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुहर्रम महीने की द्बितीया का चाँद , द्वितीया तिथि
  • तातील , नागा
  • छुट्टी का दिन
  • मुहर्रम महीने की द्वितीया का चाँद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐंठन, मोड़, मरोड़, क्रि॰ प्र॰—देना = उमेठना, मरोड़ देना

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह रस्सी जिससे धुनिया धनुही का फरहा कसते हैं

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मौन, चुप्पी, सन्नाटा, क्रि॰ प्र॰—खींचना = सं॰ मारना, दस साधना

गुर्रा से संबंधित मुहावरे

गुर्रा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मजबूत पकड़ के लिये रस्सी को लपेट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा