gurutv kendra meaning in hindi

गुरुत्व केंद्र

  • स्रोत - संस्कृत

गुरुत्व केंद्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पदार्थ विज्ञान में पदार्थों के बीच का वह बिंदु जिस पर यदि उस पदार्थ का सारा विस्तार सिमटकर आ जाए तो भी उसके गुरुत्वाकर्षण में कुछ अंतर न पड़े, किसी पदार्थ में वह बिंदु जिस पर समस्त वस्तु का भार एकत्र हुआ और कार्य करता हुआ मान सकते हैं

    विशेष
    . इस गुरुत्व केंद्र का पता कई रीतियों से लग सकता है। वृत्ताकर या गोल वस्तुओं का केंद्र ही गुरुत्व केंद्र होता है। पर बेडौल या विस्तार की वस्तुओं में गुरुत्व केंद्र वह होता है जिसे किसी नोक पर टिकाने से वह पदार्थ ठीक-ठीक तुल जाए, इधर-उधर झुका न रहे। प्रत्येक तराजू़ या तुला में इस प्रकार का गुरुत्व केंद्र होता है।

    उदाहरण
    . इस यान का गुरुत्व केंद्र यहाँ पर है।

गुरुत्व केंद्र के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा