gurz meaning in braj
- स्रोत - फ़ारसी
- अथवा - गुरज, गुरज्ज
- देखिए - गुर्ज़
गुर्ज के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
गदा
उदाहरण
. गुर्ज बरदार ठाढ़े ।
-
किसी भवन आदि का गोलाकार भाग , गुंबज
उदाहरण
. उरज गुरज के रूप । -
गदा , गुर्ज
उदाहरण
. लिये हैं गुरुज्ज न ते ताउ तज्जैं ।
गुर्ज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a mace, club
गुर्ज के हिंदी अर्थ
गुर्ज़, गुरज, गुरुज
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गदा , सोटा
उदाहरण
. कोइ कूकर शूकर पर कोई । कर मे गुर्ज भयानक सोई । - एक प्राचीन अस्त्र जिसमें डंडे के एक सिरे पर मोटा गोला लगा होता है
- सोंटा, मोटा डंडा
- बरदार-पुं० [फा०] गदाधारी सैनिक
गुर्ज के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गदा की तरह का एक अस्त्र
गुर्ज के बुंदेली अर्थ
गुरज
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किलों के बुर्ज पहलवानों की स्पर्धा में रखी जाने वाली बैजयन्ती (ट्राफी)जो गदा के रूप में होती है
गुर्ज़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा