गूजर

गूजर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गूजर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ग्वाला , अहीर

    उदाहरण
    . जात गूजरी ऊजरी, प्रभुदा ताको नाउ ।

  • क्षत्रियों का एक भेद

    उदाहरण
    . छत्तिस गूजर गोंड़ गोर सुरकी छप्पन घर ।

  • गुर्जर , गुजरात

    उदाहरण
    . गूजर गलीम लगाइक सु बुंदेलखंडहि आइकै ।

गूजर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अहीरों की एक जाति, ग्वाला
  • क्षत्रियों का एक भेद

गूजर के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति और उसके लोग

गूजर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति विशेष

गूजर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तराई-भाबर के जंगलों में रहने वाली एक आदिवासी जाति; ग्वाला, अहीर

Noun, Masculine

  • a tribe living in the forests of foot-hills along with their domestic animals and earn their livelihood by selling milk, ghee etc.

गूजर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति, गूजरी

गूजर के मैथिली अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे. गुर्जर गूर्जार

गूजर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अहीरों की एक जाति, मालवा का एक आदिम वंशी जाति।

गूजर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा