guular meaning in english
गूलर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a kind of wild fig tree
गूलर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वट वर्ग अर्थात् पीपल और बरगद की जाति का एक बड़ा पेड़ जिसकी पेड़ी , ड़ाल आदि से एक प्रकार का दूध निकलता है
विशेष
. इसके पत्ते महुवे के पत्ते के आकार के पर उससे छोटे होते हैं । पेड़ी और ड़ाल की छाल का रंग ऊपर कुछ सफेदी लिए और भीतर ललाई लिए होता है । अश्वत्थवर्ग के और पेड़ों के समान इसके सूक्ष्म फूल भी अंतर्मुखअर्थात् एक कोश के भीतर बंद रहते हैं । पुं॰ पुष्प और स्त्री॰ पुष्प के अलग अलग कोश होते हैं । गर्भाधान कीड़ों की सहायता से होता है । पुं॰ केसर की वृद्धि के साथ साथ एक प्रकार के कीड़ों की उत्पत्ति होती है जो पुं॰ पराग को गर्भकेसर में ले जाते है । यह नहीं जाना जाता कि कीड़े किस प्रकार पराग ले जाते हैं । पर यह निश्चय है किले अवश्य जाते हैं और उसी से गर्भाधान होता है तथा कोश बढ़कर फल के रूप में होते हैं । यह मांसल और मुलायम होता है । इसके ऊपर कड़ा छिलका नहीं होता, बहुत महीन झिल्ली होती है । फल को तोड़ने से उसके भीतर गर्भकेसर और महीन महीन बीज दिखाई पड़ते हैं तथा भुनगे या कीड़े भी मिलते हैं । गूलर की छाया बहुत शीतल, मानी जाती है । वैद्यक में गुलर शीतल, घाव को भरनेवाला, कफ, पित्त और अतीसार को दूर करनेवाला माना है । इसकी छाल स्त्री गर्भ को हितकारी, दुग्धवर्धक और व्रणनाशक मानी जाती है । अंजीर आदि वट जाति के और फलों के समान इसका फल भी रेचक होता है ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मेढक, दादुर
गूलर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगूलर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगूलर से संबंधित मुहावरे
गूलर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बरगद या पीपल की जाति का एक पेड़ या उसका फल, जो अंजीर से मिलता-जुलता है, यह औषध के काम आता है
गूलर के गढ़वाली अर्थ
- दे० उमरु
गूलर के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मेढ़क, ऊमर का एक वृक्ष
गूलर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक वृक्ष जिसके फल में छोटे छोटे कीड़े होते है इस वृक्ष का फल, ऊमर
गूलर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- मेंढक
-
वृक्ष विशेष ; उक्त वृक्ष के फल, जिनमें छोटे-छोटे कीड़े होते हैं
उदाहरण
. ज्यों गूलर फल जीव ।
गूलर के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'गुल्लर'
गूलर के मालवी अर्थ
संज्ञा
- उदुम्बर, गूलर पेड़।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा