guu.ngaa meaning in kannauji
गूँगा के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- जो बोल पाने में अशक्त हो, मूक
गूँगा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- dumb, mute
Noun, Masculine
- the one who is not speak clearly
गूँगा के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जिसकी वाक् शक्ति ऐसी विकृत हो कि कुछ भी बोल न सके, जिसके मुँह से स्पष्ट शब्द न निकलें, जिसमें बोलने की शक्ति न हो, जिसे वाणी न हो, मूक
उदाहरण
. गूँगा इशारे से कुछ कह रहा था। - जिसमें मनुष्य की तरह शब्दों का उच्चारण करने की शक्ति न हो, जैसे—पशु-पक्षी
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह मनुष्य या प्राणी जो बोल न सके, वह जो स्पष्ट बोल न पाता हो
विशेष
. गूँगा मनुष्य गुड़ का स्वाद अनुभव तो करता है पर उसे प्रकट नहीं कर सकता।उदाहरण
. गूँगे संकेत भाषा में अपनी बात कहते हैं।
गूँगा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगूँगा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगूँगा से संबंधित मुहावरे
गूँगा के बुंदेली अर्थ
गूंगा
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जो बोलने में असमर्थ हो, गूँगी स्त्री
गूँगा के ब्रज अर्थ
गूँग, गूँगौ
विशेषण, पुल्लिंग
- वह जो बोल नहीं सकता
गूँगा के मगही अर्थ
गूंगा
- जो बोलने में असमर्थ हो, मूक निर्वचन; जो बोले नहीं, मौना; जिससे आवाज न निकले; (बाजा आदि)
अन्य भारतीय भाषाओं में गूँगा के समान शब्द
गुजराती अर्थ :
मूंगु - મૂંગુ
कोंकणी अर्थ :
मूक
मोनो
गूँगा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा