ग्वालिन

ग्वालिन के अर्थ :

  • अथवा - गुआलिन, ग्वालन

ग्वालिन के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्वाले की स्त्री, ग्वाल जाति की स्त्री
  • ग्वार, खुरथी, कौरी
  • एक चिड़िया
  • ग्वाले की पत्नी

    उदाहरण
    . ग्वालिन ग्वाले के लिए नाश्ता बना रही है ।

  • ग्वाले की पत्नी
  • ग्वाला जाति की स्त्री

    उदाहरण
    . ग्वालिन दही बेच रही है ।

  • एक चिड़िया
  • अहीरिन; ग्वाल जाति की स्त्री; दोग्धा
  • बरसाती कीड़ा; गिंजाई
  • एक तरकारी (ग्वार नामक पौधा)
  • ग्वार (कुलथी)
  • ग्वालिन
  • ग्वाले की पत्नी
  • ग्वाल जाति की स्त्री

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीन चार अंगुल लंबा एक बरसाती कीड़ा जिसे घिनौरी या गिंजाई भी कहते हैं
  • एक बरसाती कीड़ा

ग्वालिन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a milkwoman

ग्वालिन के बुंदेली अर्थ

ग्वालन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्वालिन, दृध दही बेचने वाली महिला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा