हाफ़िज़

हाफ़िज़ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हाफ़िज़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह धार्मिक मुसलमान जिसे कुरान कंठ हो

    उदाहरण
    . दादू यह तन पिंजरा माँही मन सूवा । एकै नाँव अलह का, पढ़ि हाफिज हूवा ।

  • वह जिसकी स्मरण शक्ति तीव्र हो
  • वह धार्मिक मुसलमान जिसे कुरान कंठस्थ हो

    उदाहरण
    . ईद के मेले में एक हाफिज लोगों को कुरान सुना रहे थे ।


संज्ञा, विशेषण

  • हिफाजत अर्थात रक्षा करने वाला, बचानेवाला, रक्षक

    उदाहरण
    . वह अपना सँभाले हमारा भी खुदा हाफिज है ।

हाफ़िज़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a protector
  • a Mohammedan who remembers the whole of the Qoran by heart

हाफ़िज़ के कन्नौजी अर्थ

हाफिज

विशेषण

  • हिफाजत करने वाला, रक्षक

हाफ़िज़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा