हाक

हाक के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

हाक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुकार, गर्जन

    उदाहरण
    . दादू धरती करते एक डग, दरिया करते फाल । हाकी पर्वत फाड़ते, सो भी खाए काल ।

हाक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वन्य पशुओं को भगाने के लिये लगाई गई ऊंची आवाज, शोर; बुरी नजर |
  • हाथी को भगाने के लिए शोर मचाना, थाली आदि बजाना

Noun, Masculine

  • calling, shouting, drum beating; influence of an evil eye.

    उदाहरण
    . हाथि भगौणो हाक

हाक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दहाड् , गरज , ललकार

हाक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चीत्कार
  • दूरसँ आह्वान

  • दूरसँ चिकरिकें कहब, सोर करब, चिकरब, चिचिआएब

  • हाकपर हाक

Noun

  • shout.
  • call in loud voice.

  • shout, call by shouting from distant place.

  • repeated shouting.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा